अपहृत लड़की को 12 घंटे के अंदर चांदा कोतवाली पुलिस कॉलोनी ने बरामद कर परिजनों को सौंपा
केएमबी संवाददाता सुल्तानपुर। चांदा कोतवाली प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि लड़की ने फर्जी अपहरण का रचा षड्यंत्र चांदा कोतवाली प्रभारी ने लड़की को परिजनों को सौंपा। बता दें कि कल से सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की और उसके पिता बात कर रहे हैं उस ऑडियो में लड़की रो रही है और उसका पिता पूंछ रहा है कि तुम कहां हो और रोते हुए लड़की कहती है कि मुझे बचा लो फिर फोन कट जाता है जब इस मामले में आज चांदा कोतवाली प्रभारी रविन्द्र सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वो आडियो फर्जी है और उस लड़की ने अपने अपहरण का षड्यंत्र रचा था चांदा कोतवाली प्रभारी ने लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया।
Tags
अपराध समाचार