कलेक्ट्रेट गेट पर लगा पुलिस का पहरा, धारा 144 का उल्लघन हुआ तो खैर नहीं
सुल्तानपुर। जिले में धारा 144 प्रभावी है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में संगठनों की ओर से कलेक्ट्रेट के अंदर प्रदर्शन किया जा रहा है। सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस का पहरा रहेगा। शांतिपूर्ण तरीके से तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन किया जा सकता है। पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल को कलेक्ट्रेट के अंदर ज्ञापन देने के लिए अनुमति दी जाएगी। जरूरत पड़ेगी तो मजिस्ट्रेट तिकोनिया पार्क में भी जाकर ज्ञापन लेंगे। एक दिन पहले गेट पर ही प्रदर्शन करने के चलते एसपी का निकलना मुश्किल हो गया था। उस दौरान चौकी इंचार्ज सीताकुंड को फटकार भी लगाई थी। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद हैं। संगठनों की बिना इजाजत इंट्री महंगी पड़ सकती है।
Tags
विविध समाचार