जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप का 1850 वा रक्तदान पूर्ण हुआ, रोजा मखरू कर किया रक्तदान बचाई नन्ही बच्ची की जान
छिंदवाड़ा। सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जो की विगत 13 वर्षों से मानव सेवा, गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में राष्ट्रहित समाजहित उत्कर्ष कार्यों को निरंतर कर रहे हैं। इनके द्वारा जिला छिंदवाड़ा मेँ जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप नाम से जिले के 5000 से अधिक समाज के प्रति समर्पित व्यक्तियों को जोड़कर के ग्रुप बनाया गया है। जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप के माध्यम से निरंतर जिले के जरूरतमंद पीड़ित मरीजों को नि:स्वार्थ भाव से नि:शुल्क रक्तदान कर उनकी जान बचाई जाती है।समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया क़ो जिला अस्पताल छिंदवाड़ा से एक शिकलसेल पीड़ित 6 वर्ष की बच्ची की रक्त की मांग कि खबर प्राप्त हुई। जिला अस्पताल ब्लड बैंक से जानकारी लेने पर सूचना प्राप्त हुई कि एबी पॉजिटिव ब्लड जिला अस्पताल ब्लड बैंक में समाप्त हो चुका है। विगत माह से एबी पॉजिटिव रक्त की अत्यधिक कमी के कारण मरीजों क़ो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया द्वारा कल ही जिला अस्पताल ब्लड बैंक में एक और मरीज की जान बचाने के लिए न्यूटन नगर पंचायत सीएमओ अजय ठाकरे एवं हेमंत भाई का एबी पॉजिटिव रक्तदान करवाया गया था। आज जिले की सिकल सेल पीड़ित 6 वर्ष की नन्ही बच्ची की जान बचाने के लिए समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने अपने जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप में सभी रक्तदाताओं से रक्तदान हेतु आग्रह किया। जिसमे आज जिला अस्पताल ब्लड बैंक में इस्लाम खान छिंदवाड़ा, सचिन विश्वकर्मा वंनगाव, रिंकू साहू परासिया निवासी ने आग्रह को स्वीकारते हुए सहर्ष भाव से अपना तीन यूनिट ए बी पाजिटिव अमूल्य रक्तदान किया। आपको बता दें इस्लाम खान रमजान पाक माह में रोजा रखे हुए रोजेदार है, इस्लाम खान ने आज जिले की एक सिकल सेल पीड़ित बच्ची की जान बचाने के लिए अपना रोजा मखरू करते हुए रक्तदान किया। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि इस्लाम खान निरंतर विगत 7 वर्षों से रमजान शरीफ में रोजा मखरू करके रक्तदान कर रहे हैं।
Tags
विविध समाचार