मिशन -2024 को धार देने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्या


मिशन -2024 को धार देने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमर पाल मौर्या

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। मिशन-2024 की तैयारी को धार देने तथा पार्टी द्वारा बूथ व ग्राम स्तर पर चलाए जा रहे एक दर्जन से अधिक अभियानों की समीक्षा करने गुरुवार को काशी क्षेत्र प्रभारी, प्रदेश महामंत्री व सांसद अमर पाल मौर्या जिले में पहुंच रहे हैं।गुरुवार को जिला कार्यालय पर प्रदेश महामंत्री 6 घंटे में 11 अलग-अलग बैठकें कर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।पूर्वाह्न 11:30 बजे 7 मोर्चो के जिला पदाधिकारी,12:00 बजे सोशल मीडिया,आईटी एवं नमों एप से जुड़े पदाधिकारी,1:00 बजे से 2 :30 बजे तक लाभार्थी संपर्क, बूथ विजय अभियान तथा मंडल अध्यक्ष, प्रभारी व मंडल प्रवासी की बैठक आयोजित होगी।2:30 बजे प्रकोष्ठ,विभाग एवं सामाजिक संपर्क टोली तत्पश्चात पूर्व पदाधिकारी एवं विस्तारक की बैठक होगी। 4:00 बजे 
जनप्रतिनिधियों तथा अंत में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक होगी।बुधवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने जिला पदाधिकारियों की बैठक कर तैयारी को अंतिम रूप दिया।इस दौरान गुरुवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा पिछले 6 माह से पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है।कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच में काम कर रहे हैं।पार्टी ने संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर पर सक्रिय करते हुए पन्ना प्रमुख की संरचना और हर बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट की रणनीति भी बना ली है। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी‌ ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि‌‌ बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजय त्रिपाठी, डॉ प्रीति प्रकाश, आनन्द द्विवेदी, अनीता पाण्डे, घनश्याम चौहान, संदीप सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, आलोक आर्या, प्रदीप शुक्ला, राजेश सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह, संजय उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال