सामूहिक विवाह योजना के तहत 45 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
अमेठी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस परिसर जगदीशपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 45 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 शर्मा ने बताया कि 03 विकास खण्डों क्रमशः जगदीशपुर, मुसाफिरखाना व बाजार शुकुल में 45 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया, जिसमें 42 हिन्दू तथा 03 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी द्वारा नव विवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप बिछिया, पायल व विवाह प्रमाण पत्र दिया गया एवं प्रमुख जगदीशपुर प्रतिनिधि अभिषेक सिंह (प्रधान), जिला पंचायत सदस्य विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) दिनेश मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिधि उपस्थित रहे तथा उक्त आयोजित कार्यक्रम में संगीत प्रस्तुति मोम्मद ताज द्वारा दी गई एवं प्रवीण, अहमद, धर्मेन्द्र मिश्रा, राहुल व महेश ने सहयोग प्रदान किया। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 06 मार्च 2024 को जनपद के बी0एम0एस0 कालेज ऑफ फार्मेसी, तिलोई में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
Tags
विविध समाचार