महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज जयंती की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

महर्षि कश्यप एवं महाराजा निषाद राज जयंती की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। 10 मार्च 2024 दिन रविवार को संत शिरोमणी रविदास आश्रम सुलतानपुर में मछुवा कल्याण संस्थान क़े नेतृत्त्व में एक आवश्यक बैठक की गई।बैठक में आगामी 5 अप्रैल 24 महर्षि कश्यप एवं निषादराज की जयंती की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। सर्वसम्मति से सम्भावित नामो पर चर्चा हुई। चर्चा के अनुसार जय प्रकाश निषाद जेपी गुरेगांव युवा समाजसेवी, विनोद सिंह विधायक 188 सुल्तानपुर, मो. ताहिर खां विधायक 1887 इसौली मुख्य अतिथि होंगे। इसके अतिरिक्त रेखा निषाद (जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा), केशकुमारी निषाद (राष्ट्रीय सचिव निषाद पार्टी), उर्मिला निषाद (जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा वीआईपी) विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। अतिविशिष्ट अतिथि उदयराज वर्मा (नेता बसपा), रामपियारे निषाद (प्रदेश उपाध्यक्ष वीआईपी), वृन्र्दा प्रसाद निषाद (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), रमेश निषाद (निषाद कांस्ट्रक्शन गोलाघाट सुल्तानपुर) अति विशिष्ट होगे। कार्यक्रम में छोटे लाल निषाद पूर्व जिला जिला पंचायत सदस्य, आनन्द निषाद (एडवोकेट समाजिक चिंतक), भोला निषाद (युवा समाजिक नेता मठिया), देवतादीन निषाद (एडवोकेट जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाजवादी पार्टी) रीता निषाद सिरवारा, शिवबक्स निषाद (पूर्व प्रधान) बसौढी मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम का संचालन रविकान्त निषाद (सचिव मोस्ट) एवं सोनू निषाद (महामंत्री मछुआ कल्याण संस्थान) के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसाद निषाद (प्रांतीय अध्यक्ष कश्यप निषाद सभा उ. प्र) करेंगे। संरक्षक के रूप में रवीन्द्र निषाद (सेक्टर संयोजक भाजपा) निजाम पट्टी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक रामसतन निषाद "काका" (समाजिक चिंतक) सुरेश निषाद (युवा समाजसेवी)राजापुर, प्रेमचंद निषाद (एडवोकेट) कादीपुर खुर्द मौजूद रहेंगे। जयंती को सफल बनाने क़े लिये अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु निषाद-मछुवा, जलवंशी समुदाय से अपील की गयी हैंl उक्त बैठक में श्री नरेंद्र निषाद एडवोकेट वल्लीपुर, रोहित निषाद जिला मोस्ट कैप्टन, अनिल निषाद कोषाध्यक्ष मछुआ कल्याण, जय प्रकाश निषाद जेपी गुरेगांव युवा समाजसेवी, दरगाही निषाद, हरिश्चंद्र निषाद प्रबंधक श्रीराम शिक्षण संस्थान सैदपुर, संतोष निषाद प्रधान प्रतिनिधि कबरी, सनोज निषाद (संरक्षक मछुआ कल्याण संस्थान), सुरेन्द्र निषाद भोयें, रवीन्द्र निषाद निजामपट्टी, रमेश निषाद (निषाद कांस्ट्रक्शन) गोलाघाट, मनोज निषाद कस्बा सुल्तानपुर आदि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال