डीएम व एसपी ने सिवरा बूथ को चेक करते हुए चुनाव के दृष्टिगत चौकीदारों से प्राप्त की जानकारी
प्रतापगढ़। मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवरा बूथ को चेक करते डीएम संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल व एसडीएम व तहसीलदार सदर व एसो मान्धाता श्रवण कुमार सिंह व एसएसआई भृगु नाथ मिश्रा ने चेक किए और मान्धाता थाने बैठकर एसो से क्षेत्र की जानकारी ली। चौकीदार से चुनाव के मद्देनजर देखते हुए गांव के बारे में जानकारी ली।
Tags
चुनाव समाचार