कोतवाली देहात पुलिस ने चोरी के दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 4.3.2024 को वादी विपिन कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी मोहल्ला चौंक थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ से चोरी किए गये 35000रूपये की घटना के संबंध मे पंजीकृत कराये गये मुकदमे का अनावरण करते हुए हाइवे शम्भूगंज मोड वहद ग्राम विकवाजीतपुर से अब्दुल विलाल उर्फ बाबू पुत्र अब्दुल मलिक उम्र करीब 24 वर्ष नि0 दरियापुर सूरज टाकीज के पास थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस एवं नगद 5500 रूपये तथा अभियुक्त सलमान पुत्र कमामुद्दीन उम्र 22 वर्ष नि0 कजियाना मोहल्ला थाना को0नगर जनपद प्रतापगंढ के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 एवं नगद 5080 रूपये बरामद हुआ। बरामद नकद रूपये जो मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गये रूपये के बचे हुए रूपये है तथा अभियुक्तगण के कब्जे से मौके से बरामद मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर जिसकी नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 72 एडब्लू 8017 मे 1 कि0ग्रा0 460 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इस संबंध मे थाना स्थानीय पर दोनो अभियुक्तगण के विरूध्द अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु आवश्यक विधि कार्रवाई संपन्न की गई।घटना के सफल अनावरण में प्रभारी निरीक्षक श्याम सुन्दर, उ0नि0 मो0तनवीर खा, उ0नि0 विनय कुमार सिंह, का0 प्रदीप चौधरी, का0 आकाश सिंह, हे0का0 विकास सिंह, हे0का0 तेजभान (स्वाट टीम), हे0का0 अनुराग सिंह (स्वाट टीम) शामिल रहे।
Tags
अपराध समाचार