नवनियुक्त डीजीसीए क्रिमिनल एड. राम अचल मिश्रा ने ग्रहण किया कार्यभार
सुल्तानपुर। राज्यपाल महोदया द्वारा सहर्ष स्वीकृति के पश्चात विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सुल्तानपुर जनपद के न्यायालयों के लिए जिला शासकीय अधिवक्ता फ़ौजदारी एड. राम अचल मिश्रा को शुक्रवार को नियुक्त किया गया। शनिवार की सुबह से ही कोर्ट परिसर में अधिवक्ता साथियों द्वारा उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुए हर्ष प्रगट किया गया। तत्पश्चात उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि "पाक्सो एकट, टॉप टेन के अपराधियों के चिन्हित मुकदमों की शासन के मंशा के अनुरूप पैरवी होगी तथा प्रकरण के अभियुक्तों की सज़ा दिलवाने में क़ड़ाई के साथ पालन होगा। बता दें कि एड. मिश्रा द्वारा पूर्व में भी जनहित से जुड़े चर्चित मामले इब्राहिमपुर का दंगा जिसमें समस्त अभियुक्तों की जमानत खारिज हुई, कटका काण्ड के बच्चों के अपहरण के बाद नृशंस हत्या के मामले में अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सज़ा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एडवोकेट राम अचल मिश्रा ने अपने सभी साथियों का इस अवसर पर आभार प्रगट किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश मिश्रा, रमेश चन्द्र सिंह, एड.हेमंत तिवारी, राजेश कुमार द्विवेदी, सी.एल द्विवेदी, स्टेनों कौशलेंद्र प्रताप समेत सैकड़ों अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार