बल्दीराय के सेमती गांव में दबंगों ने खड़ंजा उखाड़ कर सार्वजनिक मार्ग किया अवरुद्ध
सुलतानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हेमनापुर सेमती निवासी मल्हू विश्वकर्मा पुत्र रामबालक विश्वकर्मा निवासी सेमती वल्लीपुर के घर के सामने बने खडन्जा को गांव के ही समरजीत, अमरजीत उर्फ पिल्लू व राम सुमेर पुत्र राम प्रसाद ने दबंगई से खडन्जा की ईटो को उखाड कर वहां नींव खोदकर दीवाल बना रहे हैं जो पीड़ित के घर से निकलने का मुख्य मार्ग है।बता दें कि उक्त खडन्जा रास्ता का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत निधि से कराया गया है और उक्त मार्ग से पीड़ित व गांव के तमाम लोग अपने घर तक आते जाते है। रास्ता अवरूद्ध करने पर जब वह रोकता है तो उक्त लोग उसे मारने पीटने की धमकी देते हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामविशाल सुमन ने बताया कि तहरीर मिली है, मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जांच कर अवरुद्ध रास्ते को खुलवाया जाएगा।
Tags
अपराध समाचार