बेमौसम बारिश ने बढ़ाई अन्नदाता की मश्किलें, चेहरे पर दिखी चिंता की लकीरें
सुल्तानपुर। मौसम ने किसानों का खेल बिगाड़कर रख दिया है। दो दिन से हो रही बूंदाबांदी के साथ बढ़ी ठंड, के साथ बादलयुक्त मौसम से फसलों पर खतरा मंडराने लगा है। जहां पश्चिमी विक्षोभ के कारण अचानक सुल्तानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई बारिश के साथ चली तेज हवा ने खेतों में खड़ी फसल को गिरा दिया। अब फसल गिरने से पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा। सरसो चना आलू की फसलों को ज्यादा नुकसान हो रहा है। मालूम हो कि शनिवार व रविवार को विकास खण्ड दूबेपुर के विभिन्न क्षेत्रों में, दिखौली, भांई, लौहर, धम्मौर सहित कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। दिखौली के रहने वाले किसान मनीष प्रताप सिंह के मुताबिक खेतों में गेहूं की फसलों में फूल आ गया है यदि बारिश का सिलसिला ऐसे ही चला रहा तो निश्चित रूप से फसलों को काफी नुकसान पहुंचेगा। गेहूं का रंग उड़ने और खड़ी फसल खेतों में गिरने की आशंका भी बढ़ गई है। किसान नौशाद खान आरजू का कहना है कि गेहूं की फसल ही नहीं बल्कि सब्जियों पर भी बेमौसम बारिश का असर पड़ रहा है। ऐसी दशा में जब किसान की फसल तैयार है, तब बे मौसम बारिश से किसान के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं।
Tags
कृषि समाचार