पालाचौरई मे सेल्समैन की लापरवाही से गरीबों की थैली में नहीं आ रहा है अनाज का दाना
भवन की जगह होने के बावजूद भी सामुदायिक भवन मे किया जा रहा है गल्ला का वितरण
केएमबी श्रावण कामड़े छिन्दवाड़ा। पालाचौरई की राशन दुकानों में अनाज वितरण व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। राशन दुकानें मनमर्जी से खुलती है और बंद होती है। राशन केन्द्रों पर निगरानी नहीं होने से व्यवस्था बेपटरी हो गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग की इस अनदेखी से जरुरतमंदों को कम मूल्य का अनाज नहीं मिल पा रहा है। अनाज के लिए लोग राशन केन्द्रों के चक्कर काटने मजबूर है। सच की आँखे न्यूज़ ने राशन केन्द्रों का जायजा लिया तो अनाज वितरण व्यवस्था में की जा रही मनमानी सामने आ गई। आलम यह है कि दुकान खुले रहने के समय पर बंद मिली। सरकार ने जरुरतमंदों के लिए कम दर पर राशन वितरण की व्यवस्था बनाई है। हालांकि इसके बाद भी लोग इस व्यवस्था का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। दरअसल इसकी मुख्य वजह है राशन केन्द्रों का जिम्मेदारों द्वारा औचक निरीक्षण नहीं किया जाना। कार्रवाई का डर नहीं होने की वजह से अनाज वितरण व्यवस्था ठप हो गई है। इसका खामियाजा राशन केन्द्रों में पंजीकृत राशन कार्ड धारकों को उठाना पड़ रहा है। राशन दुकानदारों ने दुकान बंद रखकर कार्रवाई से बचनने की नई तरकीब खोज ली है। आलम यह है कि कार्रवाई से बचने के लिए कुछ राशन केन्द्र संचालकों ने दुकान का नाम तक नहीं लिखा है। ऐसे में नए कार्ड धारकों को दुकान खोजने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राशन दुकान खुलने का समय प्रशासन ने निश्चित कर रखा है। इसके बावजूद दुकानों मे राशन का वितरण संचालक अपनी सुविधा के अनुसार कर रहे हैं। शासन ने दुकान 6 घंटे खोलने के निर्देश दिए हैं।
Tags
विविध समाचार