बिछुआ महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण
छिंदवाड़ा। शासकीय महाविद्यालय बिछुआ के वाणिज्य विभाग द्वारा महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण हेतु छिंदवाड़ा के खजरी रोड स्थित इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स मे नरेश पाइप फैक्ट्री एवं साबुन व डिटर्जेंट फैक्ट्री का भ्रमण कराया गया। यहां विद्यार्थियों ने पाइप निर्माण की प्रक्रिया एवं साबुन, डिटर्जेंट पाउडर के निर्माण प्रक्रिया को जाना, समझा एवं सीखा। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने नेचर बून इंडस्ट्री का भ्रमण किया जहां पर विद्यार्थियों ने जाना किस तरह से मशीनों के द्वारा प्रोडक्ट की लेवलिंग,पैकिंग की जाती है। औद्योगिक भ्रमण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में वाणिज्य विभाग के श्री अजीत सिंह गौतम, डॉ.नोखेलाल साहू, मनोज जैन द्वारा कराया गया। साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.शशि उइके, डॉ. संतोष उपाध्याय, डॉ. अनिल अहिरवार, डॉ.ज्योति राजौरिया, सूर्यकांत शुक्ला, नीरज कुमार ने विशेष सहयोग किया।
Tags
शिक्षा समाचार