किसान सहकारी चीनी मिल के पहिए तकनीकी खराबी के चलते थमी, गन्ना किसानों में दिखा आक्रोश
सुल्तानपुर। तकनीकी खराबी के चलते थमी सुल्तानपुर किसान सहकारी चीनी मिल के पहिए। चीनी मिल में बंद हुई गन्ने की पेराई। जहां तहां खड़े हुए किसानों के ट्रैक्टर, अन्नदाता गुस्से में। शहर से हटे किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड अवध का मामला। नवागत जीएम नरसिंह कुमार बोले, तकनीकी खराबी के चलते रुका मशीनों का संचालन। टेक्निशियनों की मदद से जल्द शुरू की जाएगी चीनी मिल से गन्ने की पेराई।
Tags
कृषि समाचार