फौजदारी के मुकदमें कादीपुर न्यायालय में स्थानांतरित किए जाने से अधिवक्ताओं मे दिखा खासा आक्रोश
सुल्तानपुर। अखंडनगर और कादीपुर थाने से संबंधित मुकदमे कादीपुर न्यायालय स्थानांतरित किए जाने के मुद्दे पर अधिवक्ता आक्रोशित। जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर सड़क पर धरने पर बैठे बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय और सचिव आर्तमणि मिश्रा।युवा अधिवक्ता लग रहे योगी और हाई कोर्ट के न्यायाधीश के खिलाफ मुर्दाबाद के किनारे।न्याय कर से विरत चल रहे अधिवक्ता।सुरक्षा व्यवस्था में नगर कोतवाली पुलिस मुस्तैद।वरिष्ठ अधिवक्ता भी प्रदर्शन में लामबंद।