आगामी त्यौहार को लेकर के पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
कादीपुर सुलतानपुर। आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर कोतवाली कादीपुर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें शोभायात्रा एवं मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिससे कादीपुर और सूरापुर बाजार में यह त्यौहार बहुत ही सुंदर ढंग से और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जा सके। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने किया और कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, पुलिस हर जगह जनता जनार्दन का सहयोग करती रहेगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, सूरापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय कुमार अग्रहरी, सभासद शिवमंगल सिंह, सुरेश मोदनवाल उर्फ रामू बोल बम, वरिष्ठ पत्रकार रमाकांत बरनवाल, मनोज कुमार पांडे पत्रकार एडवोकेट, रमेश कुमार त्रिपाठी पत्रकार, एडवोकेट दिलीप मिश्रा पत्रकार, सुनील कुमार पत्रकार, राकेश कुमार सभासद, व्यापारी विनोद सोनी, प्रधान मुस्तफाबाद सरैया मोहम्मद शादाब सहित सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार