देव सिंह कुमरे मंडला लोकसभा से हो सकते है फग्गनसिंह कुलस्ते खिलाफ मैदान में
सिवनी। अधिवक्ता देवसिंह कुमरे सर्व आदिवासी समाज मिशन मध्य भारत आदिवासी बचाओ आंदोलन एसटी एससी ओबीसी माईनारिटी गोंडवाना कौलवाना भीलवना एकता मंच के सामाजिक समर्थन से अधिवक्ता देवसिंह कुमरे मंडला लोकसभा से हो सकते है प्रत्याशी। पिछले लोकसभा में चुनाव में भी थे मैदान में। क्षेत्रीय लोगो का मिल रहा अच्छा खासा समर्थन। वही अधिवक्ता देवसिंह कुमरे ने बताया कि इस बार का चुनाव क्षेत्रीय मुद्दे विकास को लेकर लड़ेंगे। पिछले कई दशक से मंडला लोकसभा से भाजपा के उम्मीदवार और तत्कालीन सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते पर भरोसा जताते आ रही और फग्गनसिंह कुलस्ते चुनाव जीतते आ रहे। मंत्रिमंडल में भी जगह मिली परन्तु मंडला लोकसभा क्षेत्र में एक भी ऐसा काम अब तक नही किया जिससे फग्गनसिंह कुलस्ते अपनी उपलब्धियों में गिना सके। मंत्रिमंडल में रहते हुए क्षेत्रीय विकास की और कभी कोई काम नही किया और न कभी अपना ध्यान दिया जो वह जनता को अपनी उपलब्धियां गिना सके। अटल सरकार के समय में भी रहे केंद्रीय मंत्री और मोदी सरकार के दो पंचवर्षीय से मंत्रिमंडल में होने के बाद भी नही कर पाए क्षेत्र का विकास जिससे क्षेत्र में फग्गनसिंह कुलस्ते का खासा विरोध है। चुनाव आते ही अपने आप को जनता के बीच रहने का ढोंग दिखाते है। भाजपा और कांग्रेस के नेता जबकि इनके द्वारा कभी जनता के मुद्दे को लेकर कोई संघर्ष नही किया और न कभी जनता के मुद्दे उठाए। भाजपा शासित इस देश मे मणिपुर में आदिवासी समुदाय की महिला के साथ अनैतिक कृत्य को आज भी आदिवासी समाज भूला नही है। मणिपुर सहित मध्यप्रदेश अन्य भाजपा शासित राज्यों में आदिवासियों महिलाएं के साथ हुए बलात्कार आदिवासी पुरूषों के मुँह में पेशाब कांड़ से पूरा समाज शर्मसार हुआ था परन्तु अपने आप को आदिवासी हितैसी कहने वाली भाजपा सरकार और आदिवासी समाज से आने वाले भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कभी इन मुद्दों को सदन में आज तक नही उठाया, न कभी आदिवासियों पर हुए अत्याचारों पर फग्गनसिंह कुलस्ते ने सार्वजनिक रूप से कुछ कहा। आदिवासियों पर अत्याचार को मौन धारण कर सब कुछ सुनते रहे और देखते रहे पर कभी सरकार से इन मुद्दे पर बोला गया, न कभी आदिवासी समाज के बीच जाकर आदिवासियों का दुःख बांटने का प्रयास किया। आदिवासी नेता अधिवक्ता देवसिंह कुमरे ने भाजपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सर्व आदिवासी समाज मिशन मध्य भारत आदिवासी बचाओ आंदोलन एसटी एससी ओबीसी माईनारिटी कौलवाना भीलवाना एकता मंच के सामाजिक समर्थन में सभी सामाजिक कार्यकर्ता को एक जुट होने की अपील की है।
Tags
चुनाव समाचार