स्व० गंगाराम त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर सामान्य ज्ञान एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित
सुल्तानपुर। स्वर्गीय गंगा प्रसाद त्रिपाठी की पुण्यतिथि के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में 20 नगर स्तर के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में कक्षा 1 से डिग्री कालेज एवं आई. टी.आई. तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 मार्च 2024 को, सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण 24 मार्च 2024 को बरियार शाह इंटर कालेज बांसी सुल्तानपुर में किया गया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का कक्षा 1 से डिग्री कालेज एवं आई.टी.आई. तक का एक ही प्रकार का पेपर था। इस प्रतियोगिता में प्रथम बार सबसे कम उम्र का आर.पी.गोपाल कान्वेंट स्कूल बांसी का कक्षा 1 का छात्र दीपांश जायसवाल पुत्र संदीप जायसवाल पुरस्कृत हुआ।
इसी कड़ी में आर.पी.गोपाल कान्वेंट स्कूल का ही कक्षा 5 का छात्र विपिन गौतम पुत्र अमरनाथ को भी पुरस्कृत किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में आर.पी.गोपाल कान्वेंट स्कूल की छात्राओं अपूर्वी कक्षा 3 व मानवी दीक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की प्रस्तुति, साज-सज्जा एवं अनुशासन में आर.पी.गोपाल.कान्वेंट स्कूल बांसी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
Tags
शिक्षा समाचार