जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, एक दर्जन लोग घायल
प्रतापगढ़। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर चले जिसमें घायल हुए। सभी का प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। देल्हूपुर थाना क्षेत्र के सराय गोविंद राय में आज दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बनारसी दास तथा गुरु दीन के जमीन का विवाद काफी समय से चल रहा है। जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। बनारसी दास 50 वर्ष का आरोप है कि वे जमीन देखने गए थे कि वहां पर गुरदीन 45 वर्ष पहुंचे और गाली-गलौच शुरू कर दिया। विवाद आगे बढ़ता गया। उनके पक्ष के लोग एकत्र होकर मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर मचाने पर दोनों तरफ के लोग इकट्ठा हो गए। गाली-गलौच और लाठी डंडे चलना शुरू हो गया। जिसमें बनारसी दास के पक्ष के उन्हें सहित मनोरमा देवी 40 वर्ष, शालनी गौतम 20 वर्ष, कर्मा देवी 65 वर्ष,संजज 30 वर्ष, तथा दूसरे पक्ष गुरु दीन सहित फोटो 30 वर्ष, हरीराम 86 वर्ष, रीता देवी 40 वर्ष, काजल 17 वर्ष, मंजीत 18 वर्ष, परमेश्वर 42 वर्ष है। दोनों पक्षों के लोगों के हाथ, पैर, सिर, पीठ में चोटें आईं हैं। दोनों पक्षों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानधाता में किया गया। उसके बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसओ श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। जांच पड़ताल की जा रही है, मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जायेगी।
Tags
अपराध समाचार