एसडीएम सीओ व आबकारी निरीक्षक के साथ पुलिस टीम ने की छापेमारी की कार्यवाही
केएमबी जगन्नाथ मिश्रा
सुल्तानपुर। वरासिन गांव स्थित गोमती नदी के पास नष्ट किया गया 20 क्विंटल लहन। एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह, सीओ सौरव सावंत, थानाध्यक्ष बल्दीराय आरबी सुमन, आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव, वलीपुर चौकी इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता, पारा बाजार चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर, देहली चौकी इंचार्ज सहित पुलिस विभाग की टीम ने छापेमारी की। बल्दीराय थाना क्षेत्र के गोमती नदी वरासिन गांव के पास हुई छापेमारी में पुलिस टीम ने करीब 20 क्विंटल लहन बरामद किया।जो सैकडों डिब्बों में भर कर जमीन में गड़े थे और दो दर्जन भट्टियां सहित संबंधित सामानों को पुलिस टीम ने मौके पर नष्ट कर दिया।
Tags
विविध समाचार