छापेमारी करने पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर ने निकाली चप्पल तो महिला ने जड़ा तमाचा
सुल्तानपुर। सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र यूपी सुल्तानपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला को आबकारी इंस्पेक्टर ने चप्पल से मार दिया। इंस्पेक्टर की इस हरकत से नाराज महिला ने आबकारी इंस्पेक्टर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। घटना की जानकारी लगते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंची और महिला को दौड़ा कर पकड़ थाने ले आई। दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र पूर्व सांसद वरुण गांधी के गोद लिए हुए बल्लीपुर गांव का। अक्सर इस गांव में कच्ची शराब बनाने का कार्य होता है लिहाजा आए दिन यहां आबकारी विभाग की टीम छापेमारी करती रहती है। इसी कड़ी में गुरुवार की दोपहर में भी आबकारी विभाग की टीम बल्लीपुर गांव पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी करने लगी।आरोप है की इसी गांव की रहने वाली सुमित्रा के घर के पास से आबकारी विभाग की टीम ने भारी मात्रा में लहन पकड़ा।सुमित्रा ने इसे अपना लहन मानने से इंकार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी से नाराज आबकारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने उसे चप्पल से पीट दिया। वहीं चप्पल की पिटाई से नाराज सुमित्रा तत्काल जवाब देते हुए आबकारी इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया और भागने लगी। इसके बाद महिला आगे आगे और आबकारी विभाग की टीम महिला के पीछे पीछे। थक हार कर जब महिला न पकड़ी गई तो पुलिस विभाग को सूचना दी गई। आनन फानन में भारी मात्रा में पुलिस बल महिला सिपाहियों के साथ गांव पहुंची और किसी तरह महिला को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। वहीं पीड़ित महिला का आरोप है उसके घर से कोई लहन नही बरामद हुआ, लेकिन फिर भी आबकारी विभाग जबरन दबाव बना रही थी। सुमित्रा की माने तो बिना महिला सिपाही के आबकारी टीम पकड़ने आई थी और मोबाइल से वीडियो बनाते समय इन लोगों ने मोबाइल भी छीन लिया। आबकारी इंस्पेक्टर मारपीट की घटना से साफ इंकार कर रहे हैं। इंस्पेक्टर की माने तो सुमित्रा के घर लहन मिला, लेकिन वह सिरे से खारिज कर रही है। आबकारी पुलिस का कहना है कि कई बार इस महिला को कच्ची शराब और लहन के साथ पकड़ा जा चुका है।
Tags
विविध समाचार