पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की आवास सहित कई ठिकानो पर ईडी का छापा
अमेठी। राजनीति मे उठा पटक का खेल होना आम बात है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर आवास बिकास कॉलोनी मे प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा डाला। गुरुवार को सुबह ईडी टीम पूर्व मंत्री के घर मे प्रबेश किया तो इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री के अनुराग प्रजापति (पुत्र), महराजी प्रजापति (विधायक अमेठी) मौके पर मौजूद रही। काफी देर तक प्रवर्तन निदेशालय की अधिकारियो ने खंगाला। सुराग की तलाश मे टीम लगी रही। टीम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के सहयोगी गुड्डा देवी के घर गंगागंज मोहल्ले नगर पंचायत अमेठी मे छापा मारी, घर मे गुड्डा देवी नदारद रही और इनकी माता केवला देवी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि मेरी बेटी गुडडा देवी बीमार है जो अस्पताल मे भर्ती है। इलाज चल रहा है। काफी समय से टीम घर मे मौजूद है। इसके अलाव प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहल्ले अशियाना मे छापा मारी। टीम ने महाराष्ट्र शहर मे पूर्व कैबिनेट मंत्री के ठिकाने पर छापामारी की। एक साथ छापामारी प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पर सवाल खडा कर दिया। प्रवर्तन निदेशालय की टीम अमेठी मे छापामारी को लेकर लोग अपना गुस्सा निकालते देखे गए। लोगो ने कहा कि भाजपा ने एमएलसी चुनाव मे विधायक से वोट भी लिए अब छापामारी कर अपना रुख जाहिर कर दिए। भाजपा की इस छापामारी से खूब किरकिरी हुई। लोगो ने भाजपा पर खूब उबाल निकाला और विधायक को खूब खारी खोटी लोगो ने सुनाया।
Tags
विविध समाचार