डीएम व एसपी ने मतदान केंद्रों व महिला थाना का किया स्थलीय निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने संयुक्त रूप से कस्बा जायस में मतदान केंद्रों तथा गौरीगंज में महिला थाना का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम डीएम व एसपी ने कस्बा जायस क्षेत्र के मलिक मोहम्मद भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज जायस, राजकीय इंटर कॉलेज जायस व प्राथमिक विद्यालय जायस में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को वहां पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने गौरीगंज में महिला थाना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाना एएचटीयू व नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आईडेंटिफिकेशन सिस्टम सेल तथा कार्यालय में लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Tags
विविध समाचार