आयुष्मान कार्ड धारकों को संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में विशेष सुविधा
अमेठी। जिले के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों को ओपीडी रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है। ओपीडी के आयुष्मान मरीज को इलाज पर 15% की छूट अस्पताल देगी। चिकित्सा सेवाओं का विस्तार अस्पताल ने किया है। विभिन्न रोगों के चिकित्सा विशेषज्ञ की नयी तैनाती की गई है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार आसपास के जनपदों के आयुष्मान कार्ड धारकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन निशुल्क कर कर दिया है। विभिन्न रोगो के जांचों में 15% की छूट के साथ चिकित्सीय सेवा में भारी इजाफा किया है जिसमें अच्छा विशेषज्ञों की नियुक्ति कर नियुक्ति कर क्षेत्र के मरीजों को अव्वल दर्जे की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने के प्रयासरत है। अस्पताल की सेवाओ से रोगी को काफी राहत मिल रही है। रोगो के जांच खून, पेशाब,अल्टरा साउण्ड,ईसीजी की जांच कर रोगी के बेहतर उपचार कुशल बिशेषज्ञ अपनी सेवाए दे रहे है। ग्रामीणाञ्चल मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जनता को देने का दृढ़संकल्प संजय गाँधी अस्पताल ने लिया है।आधुनिकतम चिकित्सा की मशीन, उपकरण का रोगी का बेहतर इलाज करने का प्रयास चल रहा है। नये नये कुशल चिकित्सक की तैनाती कर एक मिशाल संजय गाँधी अस्पताल ने तय किए है। जिसका भरपूर लाभ लोगो को मिल रहा है। गाँव-गाँव कुशल चिकित्सको ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जनता के बीच अलख जगा रहे है। कम समय मे बिना खर्च के लोगो का इलाज संजय गाँधी अस्पताल मुंशीगंज कर रही है। गम्भीर रोगी का चिकित्सा शिविर मे भर्ती कर उन्हे बेहतर चिकित्सा सुविथा प्रदान की जा रही है। अस्पताल के रहते लोगो को अच्छी राहत मिल रही है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार