खर्च का पूरा विवरण रखें राजनीतिक दल, ऑनलाइन पोर्टल पर रहे अपडेट: जिलाधिकारी

खर्च का पूरा विवरण रखें राजनीतिक दल, ऑनलाइन पोर्टल पर रहे अपडेट: जिलाधिकारी

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह, समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफिसर व समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त बैठक में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन, जुलूस, सभाएं, रैली सहित निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर, उन सभी से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में लगे सभी अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के बीच आपसी तालमेल व स्वस्थ्य संचार के माध्यम से सभी जानकारियाँ साझा की जानी चाहिये। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया कि अब नियमित बैठकें होती रहेंगी। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के अनुपालन जैसे-पम्पलेट, पोस्टर छपवाने, चुनाव प्रचार करने, उम्मीदवार द्वारा किये जाने वाले व्यय आदि के सम्बन्ध में चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन से सभी पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के बारे में सभी पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया, जिसके नोडल उप जिलाधिकारी सदर हैं।अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में सभी पार्टी पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने, मस्जिद, चर्च, मंदिर या अन्य पूजा स्थलों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिये मंच के रूप में नहीं करने, व्यक्तियों के घरों के सामने धरना प्रदर्शन नहीं किये जाने आदि जैसे विषयों पर चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन से पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। उन्होंने सभी से अपील की कि चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अध्ययन अब सब स्वयं कर लें तथा उसका अनुपालन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में कई सवाल-जवाब भी किये गये, जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार जवाब दिया गया। *इस अवसर पर:-* भारतीय जनता पार्टी प्रतिनिधि आशीष सिंह, अपना दल (एस) जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि अमोल बाजपेई, समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव, जिला महामंत्री (सपा) सलाउद्दीन अहमद, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम, सीपीआई प्रतिनिधि विवेक विक्रम सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال