नशे पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ
केएमबी श्रावण कामड़ेछिंदवाड़ा। धूम्रपान करने वाले प्रत्येक लोगो में से एक व्यक्ति की मोत केवल धूम्रपान के ही कारण हो रही है अधिकांश युवा वर्ग नशा चाहे वह तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका मद्यपान तथा मादक पदार्थ नशीली दवाईयो का अत्याधिक सेवन में लिप्त होता चला जा रहा है। समाज मे नशा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं पंचायत एवं निशक्त जन कल्याण विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पार्थ जैयसवाल व जन अभियान परिषद के विकास खंड समन्वयक दीपक गेडाम के मार्गदर्शन मे जन जागरूकता कार्यक्रम बिछुआ विकासखंड के ग्राम लोहारबत्री ढाना के नागदेव स्थल में जन अभियान परिषद के तत्वाधान में आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेंटर श्यामल राव ने उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा की नशा एक सामाजिक बुराई है जो व्यक्ति को धीरे से अपने शिकंजों में जकड़ लेता है तथा उसको शारीरिक रूप से एवं मानसिक रूप से बीमार बना देता है। नशा करने वाले व्यक्ति का पूरा परिवार बिखर जाता है, साथ ही बच्चो की शिक्षा व प्रगति रुक जाती है। वही व्यसन के प्रकारों में धूम्रपान, मादक द्रव्य एवं ड्रग्स इन तीन प्रकारों से अवगत करते हुए बताया कि खास कर तम्बाकु के साथ बोन फिक्स, सिगार, कोरेक्स, फेलेडिल, पंचर के सॉल्यूशन, आयोडेक्स जैसे नशे की प्रवृति भी देखी जा रही है। हमे अपने बच्चो की अच्छी परवरिश के लिए इन आदतों से दूर रखने की अपील की। हमारे देश मे रोजाना ढाई हजार लोग तम्बाकू का सेवन करने के कारण किसी न किसी रोग की चपेट मे आ रहे है। मेंटर जमुना चौरिया ने बताया की विध्यालय मे अध्ययन रत छात्रो को नशे की लत से मुक्त कराने के लिए स्कूल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायगा। वही उपस्थित ग्रामीणों को नशा मुक्त पर आधारित पाम्पलेट का वितरण भी किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम मे उपस्थित ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने मे जी आर एस चैनसिंह डेहरिया, मेट सतीश उईके सहित ग्रामीण जनो का सराहनीय सहयोग रहा।
Tags
विविध समाचार