केएनआईटी में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

केएनआईटी में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

केएमबी संवाददाता
 सुलतानपुर 30 मार्च। नेहरू युवा केन्द्र सुलतानपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कमला नेहरू इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी विकास खण्डों से 400 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया। वक्ता के रूप में प्रो. राधेश्याम सिंह उपप्राचार्य केएनआई, सत्यनाथ पाठक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता, डॉ. अवधेश प्रताप सिंह, डॉ. राजीव उपाध्याय आदि ने जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद व मतदाता जागरूकता विषय पर युवाओं को मार्गदर्शन दिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रवण मिश्र नेहरू युवा केन्द्र अयोध्या ने किया, वहीं अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केंद्र लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक दिनेशमणि ओझा ने किया। मौके पर युवाओं ने मतदाता जागरूकता विषय पर नुक्कड़ नाटक व गीत के माध्यम से जागरूक किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ अंकुर कौशिक ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुल्तानपुर जिले के सभी विकास खण्डो में जो मूलभूत समस्या युवाओं द्वारा इस पड़ोस युवा संसद में रखा गया है। उनकी बातों को जिला प्रशासन एवं सरकार के बीच मेरे द्वारा रखा जाएगा, साथ ही युवाओं से कहा कि नेहरू युवा केन्द्र सुल्तानपुर से युवा क्लब महिला मंडल का गठन कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास करें। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सुधीर पांडेय ने सभी अतिथियों व स्वयं सेवकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अंकित मिश्र, सौहार्द बरनवाल, उत्कर्ष दुबे, उत्कर्ष राणा, अभिनव चतुर्वेदी, सुहावनी पांडेय, ईशा गुप्ता, संजू मिश्रा, जाह्नवी, आगम, कीर्तिवर्धन, शुभेंद्रवीर, सचिन, मानसी, दीपक आदि उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال