विधायक विनोद सिंह ने टेढुई से गोलाघाट तक फोरलेन सड़क का किया भूमिपूजन
सुल्तानपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने आवास पर जनता जनार्दन से मुलाकात की। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी बल्कि उसका निस्तारण भी किया। इसके बाद वे टेढुई तिराहे पहुंचे, जहां बहुप्रतीक्षित गोलाघाट से टेढुई तक बनने वाली फोरलेन सड़क का उन्होंने भूमिपूजन किया। राज्य योजनान्तर्गत बनने वाली इस सड़क की लंबाई करीब 2.7 किलोमीटर है, जिसमें करीब 6739.82 लाख रुपयों का खर्च आएगा। यहां के बाद पूर्व मंत्री कटका पहुंचे जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड से बनने वाले कटका मायंग मार्ग का विधि विधान भूमिपूजन किया। वर्षों से जर्जर हो चुकी इस सड़क को सही करवाने की लोग लंबे अरसे से मांग करते चले आ रहे थे, बहरहाल भूमिपूजन के बाद इस मार्ग पर चलने वालों ने विधायक विनोद सिंह का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान भूमि पूजन के कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि कूरेभार नवनीत सिंह सोनू, संतोष मणि त्रिपाठी अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, ज़िला पंचायत सदस्य नंदन चतुर्वेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता शशिकांत पांडेय, प्रमुख मोतिगरपुर चंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख कुरेभार प्रदीप सिंह, प्रधान अमऊ बबलू, प्रधान धर्मदासपुर शंकर मिश्रा,रतापुर प्रधान अम्बुज तिवारी, प्रधान मोनू चतुर्वेदी, प्रधान बहादुरपुर विजय बाबा, प्रधान सराय गोकुल मनीष तिवारी, बहरौली प्रधान सोनू सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार