लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण
अमेठी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए आज आर0आर0 पीजी कॉलेज अमेठी के सभागार में जोनल, सेक्टर व पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों, नियमों एवं प्रपत्रों की जानकारी दिए जाने के अतिरिक्त उनकी शंकाओं का मौके पर समाधान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी नियुक्त मजिस्ट्रेटों को मतदान से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, रैंप, फर्नीचर, मतदाता सूची, संचार आदि बुनियादी सुविधाओं की पूरी जानकारी निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाए, मतदेय स्थलों पर मोबाइल नेटवर्किंग सुविधा, पहुंच मार्ग एवं सुगम रास्तों का निरीक्षण किया जाए उन्होंने आपसी समन्वय से मतदेय स्थलों का अच्छी तरह से निरीक्षण कर मतदेय स्थलों के निकट स्वास्थ्य एवं अन्य जरूरी सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि वह अपने क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना पर पूर्ण निगरानी रखें और तत्काल इसकी सूचना दें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नियुक्त सभी मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्र में मतदान से पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद मजिस्ट्रेट के कर्तव्य एवं दायित्व की जानकारी देते हुए अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित कराने की जानकारी दी। उन्होंने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को उनके दायित्व के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण देते हुए उनकी शंकाओं का मौके पर समाधान किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने सभी मजिस्ट्रेटों को संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करने एवं मतदान को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा सहित समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार