बिजेथुआ महावीरन धाम पर चार दिवसीय परम्परागत विराट किसान मेले का हुआ शुभारम्भ

बिजेथुआ महावीरन धाम पर चार दिवसीय परम्परागत विराट किसान मेले का हुआ शुभारम्भ

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। 09 मार्च कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 04 दिवसीय (09 से 12 मार्च, 2024 तक) परम्परागत विराट किसान मेला का विजेथुआ महावीरन सूरापुर सुलतानपुर में आयोजित किया जा रहा है। परम्परागत विराट किसान मेले के प्रथम दिन (शनिवार) को मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख करौंदीकला प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, सुनील वर्मा, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, डीसी मनरेगा अनवर शेख, जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारेलाल, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी दीपचन्द चौरसिया, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक सहित भारी संख्या कृषक बन्धु मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ0 आर0ए0 वर्मा का स्वागत उप निदेशक कृषि द्वारा भगवान श्रीराम मंदिर का मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मेलों में लगी स्टॉलों का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा उपस्थित किसान भाईयों को सम्बोधित किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मेले का मुख्य उददेश्य कृषक भाईयों को नई-नई तकनीकों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप सब प्राप्त करें। उन्होंने किसानों को जैविक खेती एवं मोटा अनाज की खेती करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी इस मेले का लाभ उठायें। उन्होंने भूमि संरक्षण, कृषि का यंत्रीकरण, उपज को बढ़ाने, मोटे अनाज का दैनिक जीवन में उपयोग आदि विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला।  
 उप कृषि निदेशक ने अपने सम्बोधन में विभाग में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों की दी गई तथा किसानों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का उत्तर मौके पर दिया गया। उन्होंने कहा कि 04 दिवसीय किसान मेले का आयोजन सभी किसान भाईयों को जागरूक करने के लिये लगाया जा रहा है, आप सब इसका बेहतर लाभ उठायें। उन्होंने वहां उपस्थित किसान भाईयों का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार अन्य कृषि वैज्ञानिकों, कई अग्रणी किसानों द्वारा अपनायें गये नवीन तकनीकी व जैविक खेती में आये बदलाव के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3
2 / 3
3 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
2 / 3
3 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال