विश्वनाथगंज विधायक ने देवप्रयाग हॉस्पिटल का महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर किया उद्घाटन
प्रतापगढ़। मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के पूरे कैली का पुरवा के मान्धाता से प्रतापगढ़ जाने वाली रोड़ पर महाशिवरात्रि पर्व देव प्रयाग हास्पिटल का विश्वनाथगंज विधायक जीत लाल पटेल ने पीता काटकर उद्घाटन के पश्चात मीडिया से बात करते हुए बोलें कि मेरे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है क्षेत्र के लोगों को प्रयागराज प्रतापगढ़ पहुंचने में बहुत समय लगता था परंतु अब मान्धाता पूरे कौली में देव प्रयाग हास्पिटल 24 घंटे क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सेवा प्रदान करेगा। इस मौके पर योगेंद्र सिंह, रॉबिन पटेल, प्रमोद पटेल जिला पंचायत सदस्य बलराम सिंह, बिनोद सिंह, देवप्रयाग हॉस्पिटल के संचालक डा ज्ञानेंद्र राव डॉ राकेश वर्मा डॉक्टर एस के वर्मा आदि लोग रहें।
Tags
स्वास्थ्य समाचार