मुख्यमंत्री के इन्वेस्ट यूपी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण
अमेठी। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में इन्वेस्ट यूपी भवन का उद्घाटन किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया सहित अन्य अधिकारी तथा उद्यमी उपस्थित रहे। सजीव प्रसारण के उपरांत जीबीसी में शामिल 07 उद्यमियों क्रमशः संजय सिंह सीटीईडी फूड क्राउन स्टार लेदर, भगवान चवान जाफ़ा कामफीड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, हेमंत सिंह विक्रम प्लाईवुड, बहादुर अली एबिस एक्सपोर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नितेश धुल मेसर्स स्काई लार्क फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, अशोक सिंह बिंदास बायो रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड तथा सुरेंद्र बहादुर होटल जेएस रेजिडेंसी को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि जनपद अमेठी में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 162 निवेशकों द्वारा 6523 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई जिसमें उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
Tags
विविध समाचार