विकास कार्यों के लिए पनियरा ब्लाक में जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित
महराजगंज। विकास खंड पनियरा मे क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत का बैठक हूआ जिसमें विकास खंड मे हुये विकास कार्यों की चर्चा की गयी तथा ब्लॉक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ल नें सभी ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विकास कार्यों को लेकर दिशा निर्देश दिया। महाराजगंज के अंतर्गत विकासखंड पनियरा में ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई बैठक ब्लॉक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ला और वीडियो अमरनाथ पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पनियरा ने कहा जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाय तथा जो कार्य अन्य करने है इसका प्रस्ताव आचार संहिता लागू होने से पहले 2024- 25 वित्त की धनराशि के लिए ले लिए जाए। उन्होंने कहा की राज्य वित्त और केंद्र वित्त का कार्य इन सभी कार्यों का प्रस्ताव ले लिया जाए ताकि क्षेत्र के चौमुखी विकास में किसी प्रकार की बाधा न आ सके। हम क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कटिबंध है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पनियरा खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय, बीईओ गरिमा यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश प्रजापति शैलेंद्र शैलेश सुनील सिंह ग्राम प्रधान अमरजीत यादव बूथ अध्यक्ष अरविंद पासवान के साथ-साथ पनियरा विकासखंड के तमाम अधिकारी कर्मचारी विकासखंड पनियारा के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार