महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवाले
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जिलेभर के शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालुओं की ओर से मंदिरों व शिवालयों में माथा टेकने के लिए तड़के ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। सदर छेत्र धरमइतेपुर स्थित महेश्वर नाथ धाम मंदिर, टिकरिया स्थित शिव मंदिर, भाई स्थित शिवमंदिर, दिखौली स्थित शिव मंदिर, में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं का सुबह चार बजे से ही मदिरों में पहुंचना शुरू हो गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर धरमइतेपुर स्थित महेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों के भीड़ लग गई। यह शिव मंदिर काफी प्राचीन माना जाता है। पुलिस की मौजूदगी में भक्तों ने बारी-बारी से दर्शन किया। दिखौली स्थित शिव धाम पर गए भक्त मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि यहां सुबह से भक्तों का जमावड़ा लगा भक्त बारी-बारी करके महाकाल का जलाभिषेक कर रहे हैं। सुबह से छेत्र के विभिन्न मंदिरों के सामने फूल, माला, भांग-धतूर व बेलपत्रों की दुकानें सज गई हैं।
Tags
विविध समाचार