अनुसूचित समरसता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़
अमेठी। जिले के जगदीशपुर ब्लॉक के मऊ अत्वारा गाँव मे बीजेपी अनसुचित समरता सम्मैलन मे जुटी भारी भीड़ भाजपा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर विपक्षी दलों के पदाधिकारियों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो लोगो ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा व प्रदेश महामंत्री संजय राय विधायक सुरेश पासी की उपस्थिति में बैठक के दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पांडा ने कहा कि भाजपा मे सबका हित है सबका सम्मान है। केंद्र व प्रदेश मे भाजपा होने से विकास बढ़ा है जबकि अपराध, भष्टाचार बेरोजगारी घटी है फिर से मौका है अमेठी की जनता परिवार वादी को करारा जबाब दे। भाजपा जो कहती है वह करती है। दीदी स्मृति ईरानी की अमेठी के रूप मे देश व विदेश मे जाना जाए। विधायक सुरेश पासी ने कहा की विधान सभा जगदीशपुर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है उन सभी का बीजेपी को समर्थन है। एक लाख से अधिक वोट बीजेपी को पिछली लोकसभा मे मिले थे। इस बार और भी अधिक समर्थन है तो वोट भी बढ़कर मिलेंगे पार्टी सभी का सम्मान करती है। मौके पर प्रदीप सिंह थौरी, मंगरुराम, अनिल कुमार, रामहेत, राम गुलाम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags
चुनाव समाचार