गोवंश तस्करो और अवैध अंग्रेजी शराब के विरुद्ध बिछुआ पुलिस ने की कार्यवाही
केएमबी श्रावण कामड़े
छिन्दवाड़ा। बिछुआ थाने की सीमा महाराष्ट्र के जिला नागपुर से लगती है, जहां अक्सर बिछुआ के रास्ते महाराष्ट्र की ओर गोवंश की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। वहीं बिछुआ पुलिस ने दो गो वंश तस्कर अंतराम और गंगाराम निवासी अंबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करते हुआ दो नग गौवंश जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 11घ, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 6क, 6ख के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बिछुआ पुलिस द्वारा बंटी का ढावा खमरा से ढावा संचालक गौरव यादव के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 36 क्वार्टर जब्त कर 34 क आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। बिछुआ पुलिस की कार्रवाई से गोवंश तस्करों और शराब की अवैध व्यवसाइयो में हड़कंप मचा हुआ है।
Tags
अपराध समाचार