वरिष्ठ समाजसेवी मुस्कान किन्नर समाज सेवा के क्षेत्र में नित नए आयाम कर रही हैं स्थापित
प्रतापगढ़। मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र के छितपालगढ़ निवासी समाजसेवी मुस्कान किन्नर आये दिन एक से बढ़कर एक समाजसेविका के रूप में काम कर रही है। आज मऊआईमा थाना पड़ाव सुल्तान पुर खास में एक शनिदेव धाम मंदिर के निर्माण करा कर आज शिवरात्रि पर्व पर हावन पूजन के साथ-साथ भी उद्घाटन किया।
इस मन्दिर के संरक्षक कौशल्या नन्द गिरि प्रदेश अध्यक्ष महा मण्डलेश्वर किन्नर अखाड़ा उत्तर प्रदेश है।इस मन्दिर के पुजारी श्री मादुस दास जी को नियुक्त किया गया। योगी देवरहा जंगल बाबा ने सबका भी मौजूद थे। समाजसेवी मुस्कान किन्नर ने कहा कि हमसे जो हो सकेगा हम हमेशा समाज के साथ खड़ा रहकर समाज की सेवा करती रहूंगी। ये धन दौलत मेरी नहीं है यह सब आप सब का है समाज सेवी मुस्कान किन्नर। इस अवसर पर धीरेन्द्र कुमार, अम्बुज शर्मा आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार