कार की टक्कर से बाइक सवार छुट्टी पर आए फौजी की हुई दर्दनाक मौत
सुल्तानपुर।जनपद के बन्धुवाकलां थाना अन्तर्गत सुलतानपुर लखनऊ हाईवे पर ग्राम हसनपुर के पास वाइक UP 44AD8378 पल्सर सवार धीरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र संगम लाल गुप्ता उम्र करीब 30 वर्ष निवासी हसनपुर थाना बन्धुवाकलां तथा मारूति वैगनार कार UP32 NP 0747 से टक्कर हो जाने से वाइक सवार धीरेन्द्र उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको इलाज हेतु जिला अस्पताल सुलतानपुर भेजा गया । जहाँ पर डाक्टरों ने धीरेन्द्र उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया । मौके पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। थाना स्थानीय पुलिस द्वारा वैगनार कार के ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया गया । मौके पर थाना बन्धुवाकलां पुलिस मौजूद रही । आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
Tags
विविध समाचार