फ्यूचर फाउंडेशन इंटरनेशनल स्कूल में पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित
सुल्तानपुर। फ्यूचर फाउंडेशन इंटरनेशनल स्कूल चकरपुर, जोगीवीर निकट अहिमाने में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। पुरस्कार वितरण विद्यालय प्रबंधक अरविन्द द्विवेदी के मार्गदर्शन में हुआ और स्कूल की प्रधानाचार्या मंजू द्विवेदी ने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। सभी छात्रों को ट्राफी और प्रमाणपत्र दिए गए और हर छात्र को प्रोत्साहित किया एवं अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया ...स्कूल के शिक्षकों जैसे सत्यप्रकाश उपाध्याय,अनुराग उपाध्याय, सूर्यप्रताप श्रीवास्तव, आलोक उपाध्याय, आकांक्षा मिश्रा, श्वेता सिंह, शशि पाण्डेय, गरिमा श्रीवास्तव, मुस्कान अग्रहरि, प्रिन्सी तिवारी, रविन्द्र वर्मा, शैलेन्द्र ओझा, अविरल दूबे, दीक्षा चौधरी, कुसुम मिश्रा के कार्य सराहनीय थे। प्रमाणपत्र और ट्रॉफी से बच्चों का मनोबल ऊंचा होता है और बाकी बच्चों को भी प्रेरणा प्राप्त होती है।
Tags
शिक्षा समाचार