मुख्यमंत्री योगी का निर्देश नहीं मानते तहसील तिलोई के राजस्व कर्मी
अमेठी। नगर पालिका जायस में सरकारी भूमि की मची है लूट। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि तहसील तिलोई क्षेत्र बहादुरपुर दाखिला एरिया के लेखपाल नगर पालिका परिषद जायस के वार्ड नं. 5 अज़ीम का पुरवा में आने वाली सरकारी बंजर भूमि जिसकी खसरा संख्या 395 है जिस पर ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे लेखपाल ने बिना नाप कराए ही विपक्षियों को निर्माण का दे दिया आदेश जबकि ग्रामीणों का कहना है खसरा संख्या 395 जो की बंजर है और उक्त भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण कार्य। सरकारी बंजर भूमि पर जिसपे विपक्षी लेखपाल की सांठ गांठ से निर्माण कार्य करा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने एसडीएम तिलोई से लगाई है न्याय की गुहार। ग्रामीणों का कहना है फिर से सरकारी माप कराकर उक्त बंजर भूमि पर एक स्कूल का निर्माण कार्य कराया जाय।
Tags
विविध समाचार