सदर रेंज में वनकर्मियों के संरक्षण में प्रतिबंधित वृक्षों की कटान धडल्ले से जारी
सुल्तानपुर। जिले की सदर रेंज में बनकर्मियों की मिलीभगत से प्रतिबंधित वृक्षों की कटान अनवरत जारी है। बताते चलें कि जिले की सदर रेंज में आए दिन फलदार वृक्षों की कटान होती रहती है। सदर रेंजर आरके मौर्य कटान के संज्ञान में आने पर कार्रवाई करने का आश्वासन तो दे देते हैं लेकिन हरे प्रतिबंधित एवं फलदार वृक्षों की कटान बदस्तूर जारी है। धनपतगंज के रामनगर में पूरे हेम सिंह गांव में ठेकेदार बसंत सिंह के द्वारा स्थानीय बनकर्मी की मिलीभगत से तीन पेड़ आम का काटा गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनपतगंज ब्लॉक में एक चर्चित बनकर्मी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। सदर रेंज की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है। इस मामले में सदर रेंज के रेंजर आरके मौर्य से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा। इसके पश्चात प्रकरण के संबंध में डीएफओ अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच के लिए निर्देश दे दिया गया है। मामले में वन अधिनियम के अंतर्गत कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Tags
विविध समाचार