लोकसभा चुनाव एवं आगामी त्योहारों की दृष्टिगत बल्दीराय पुलिस ने किया फ्लेग मार्च
सुल्तानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव व होली के त्यौहार के मद्देनजर शान्ति व्यवस्था को बनाएं रखने हेतु बल्दीराय पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपील की एवं किसी भी समस्या के लिए निर्भय होकर पुलिस को अवगत कराने के लिए कहा। प्रभारी निरीक्षक थाना बल्दीराय आरबी सुमन व वलीपुर चौकी इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता मय हमराही पुलिस फ़ोर्स व सीआईएसएफ पैरामिलेट्री फोर्स के साथ कस्बा वलीपुर बाजार में पैदल गस्त करते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि आगामी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाएं लेकिन किसी भी तरह की अराजकता फैलाने पर पुलिस संबंधित के खिलाफ कठोरता कार्रवाई करेगी।
Tags
विविध समाचार