अमेठी का सियासी पारा गर्म, नेताओ की फौज दस जनपथ पर जमा
अमेठी। दुनिया मे राजनीति का रंग है तो वह है अमेठी लोकसभा सीट। भाजपा ने इस दीवार को सेघ डाला लेकिन अमेठी परिवार ने सोनिया गांधी के बेटे राहुल गाँधी और बेटी प्रियंका गाँधी के बंगले के इर्द-गिर्द नेताओ के जमा रहने की खबर चौकने वाली खबर है। फिलहाल सोनिया गाँधी ने राजस्थान प्रान्त से राज्य सभा कांग्रेस ने निर्वाचित करवा दिया लेकिन अमेठी परिवार अपनी पीडा और ब्यथा लेकर दस जनपथ नई दिल्ली मे सुबह से शाम तक काग्रेस की कथा सुनते हुनते जमा रहते है। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस पूर्व महासचिव धर्मेन्द्र शुक्ल भी इस सभा मे जमा है।लेकिन कांग्रेस के मुख्य मंत्री से मुलाकात बाद मे होती है। कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शुक्ल से सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी से सबसे मुलाकात होती है।कांग्रेस नेता धर्मेंद्र शुक्ल कहते है कि राहुल गाँधी अबकी बार अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव लडेगे, घोषणा जल्द होगी। गाँधी परिवार अमेठी और रायबरेली से रिस्ता कायम रहेगा। कही से आने पर कांग्रेस नेताओ ने पहला सवाल रहता है कि अमेठी और रायबरेली का क्या समाचार है। कोई आया तो नही। इतने के बाद अमेठी के लोग कैसे याद नही करेंगे। मोबाइल, कम्प्यूटर, टेलीविजन चैनल, खास समाचार की सुखियो अमेठी और रायबरेली पर टकटकी लगाये बैठे है, कोई समाचार नही अब चुनाव को लेकर अमेठी कांग्रेस नेताओ मे बौखलाहट दिख रही है। हो भी क्यो नही प्रधानमंत्री भी अपने भाषणो मे राहुल गाँधी का नाम लेते है कि कांग्रेस हमेशा पीछे लगी है सवाल का जवाब नही है। इतनी छीछालेदर किसी नेता ने नही की। कुछ भी हो राहुल गाँधी देश के नेता है इसमे कोई शक नही।
Tags
चुनाव समाचार