हेलो चैंप्स स्कूल में सीपीएस ओलंपियाड प्रमाणपत्र और पदक वितरण समारोह
सुल्तानपुर। हेलो चैम्प्स स्कूल सीताकुंड में सीपीएस ओलंपियाड प्रमाणपत्र और पदकों का वितरण स्कूल के प्रबंधक संदीप सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे। स्कूल की प्रधानाचार्या साक्षी श्रीवास्तवा और एकेडेमिक हेड आदिति पांडेय भी मौजूद थीं। विद्यार्थियों ने हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, जी.के. जैसे विषयों में खूब अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड सिल्वर और ब्रोंज के मेडल्स प्राप्त किये। इस समारोह में अन्य शिक्षकों में देवांशी रचिता, अंजली मिश्रा, उमा द्विवेदी, सौम्या सेठ, सोनाली शर्मा, वैशाली तिवारी, चारु श्रीवास्तव, सुरभि श्रीवास्तव, सोनाली अग्रहरि, आकांक्षा यादव, अंकुर मिश्रा, निकहत परवीन, प्रज्ञा श्रीवास्तव भी शामिल थे। यह आयोजन छात्रों के प्रयासों और मेहनत को सराहना करने का एक अवसर था। हम सभी उनके उत्कृष्टता और सफलता की बधाई देते हैं।
Tags
शिक्षा समाचार