पीड़ित प्रधान पति एफआईआर न दर्ज होने पर पुलिस अधीक्षक से लगाई फरियाद
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। स्थानीय थाने द्वारा पीड़ित प्रधान पति की एफआईआर दर्ज न किए जाने पर पीड़ित पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय किए जाने की गुहार लगाई। मामला थाना मोतिगरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हासापुर पाण्डेबाबा का है जहाँ पर प्रधान के पति के मोबाइल पर एक व्यक्ति फ़ोन करके प्रधान के विपक्षी के बारे में कोई जानकारी जानना चाह रहा था तो प्रधान ने उन्हें कहा कि हमारे विपक्षी है भैया हम आपका सहयोग नही कर सकते। इसी बात को जब उनके विपक्षी को पता चला तो उनसे रहा नही गया और उनको गाली देते हुए धमकी दे दिया। आप को बता दे कि उसी गांव के विपक्षी अनिल पाठक पुत्र पारसनाथ व विपिन कुमार पाठक उर्फ राहुल कुमार पाठक पुत्र जगदम्बा पाठक ने प्रधान को फ़ोन पर गाली और जान से मारने की धमकी देने लगे। प्रधान के पति नीलकमल कई बार पूछते रहे भैया कोई बात है, क्यों गाली दे रहे है लेकिन राहुल पाठक और अनिल पाठक एक भी न मानी और अपरोक्त दोनों ने नील कमल को जाति सूचक शब्दो से मां बहन की अपमान जनक भद्दी भद्दी गालियां देते रहे और असलहे से जान से मारने की धमकी भी दिए जिसकी काल रिकॉर्डिंग नील कमल की मोबाइल में मौजूद है और दूसरे दिन भी रास्ते में रोककर मोटर साइकिल से खींच कर असलहा कनपटी पर सटाकर जान से मारने की धमकी व दो लाख फिरौती के साथ ग्राम पंचायत के विकास कार्य में अपना हिस्सा मांगते हुए धमकी दिया। प्रधान ने इसकी सूचना मोतिगरपुर थाने में प्रार्थना पत्र के साथ ऑडियो काल की सीडी भी दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई और ना ही एफआईआर दर्ज किया गया। शिकायत न दर्ज किए जाने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा की पीड़ित को कब तक न्याय मिलता है।
Tags
विविध समाचार