स्व0 डा0 तिवारी की पत्नी निशा तिवारी सहित अन्य पर विजय हत्याकांड की एफआईआर दर्ज करने के लिए पड़ी तहरीर
सुल्तानपुर। शहर के दरियापुर तिराहे पर सरेआम प्रॉपर्टी डीलर विजय नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। विजय नारायण के बड़े भाई सतीश नारायण ने घनश्याम तिवारी हत्याकांड से जोड़ते हुए उनकी पत्नी और साले को तहरीर में अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिक की दर्ज करने की प्रार्थना पत्र दिया था। पीएम के बाद घर डेड बॉडी के घर पहुंचने पर गांव में मचा कोहराम मच गया। नगर कोतवाली के नारायणपुर मोहल्ले का मामला। नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय बोले कि प्राप्त तहरीर के आधार पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा। विदित रहे कि रविवार की देर शाम विजय नारायण की दरियापुर तिराहे पर स्थित पल्लवी होटल पर पार्टी के दौरान हुए बाद विवाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि विजय नारायण सिंह का एक सहयोगी अनुज शर्मा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
Tags
अपराध समाचार