डा0 तिवारी की हत्या के आरोपी विजय की हत्याकांड का लाइव वीडियो आया सामने
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। रविवार को देर शाम नगर के दरियापुर स्थित एक बार एंड रेस्टोरेंट के सामने हुई विजय नारायण सिंह के मर्डर का लाइव वीडियो सामने आया है।
वीडियो में विजय नारायण सिंह का मर्डर करने वाला शख्स अजय सिंह सिलावट अकेले बाइक से मर्डर करने पहुंचा था।
बाइक खड़ी कर अजय सिलावट ने पिस्टल लोड किया था और सड़क किनारे खड़े होकर साथियों से बात कर रहे विजय नारायण सिंह और उसके साथी अनुज शर्मा पर अजय सिंह सिलावट ने ताबड़तोड़ फायरिंग ले थी।हत्या करने के बाद बाइक पर अकेले बैठकर मौके से अजय सिंह सिलावट फरार हुआ था।
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के दरियापुर स्थित बार & रेस्टोरेंट के बाहर विजय नारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।वारदात के दो दिन बाद मर्डर का लाइव वीडियो सामने आने से हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने मंगलवार की सुबह ही मुठभेड़ के दौरान अजय सिंह सिलावट को गिरफ्तार कर लिया है।