मंगलवार को नज़र नहीं आया चांद, 11अप्रैल को देशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी ईद
केएमबी संवाददाता
देश के किसी भी हिस्से में मंगलवार को ईद का चांद नजर नहीं आया, इसलिए ईद-उल-फित्र का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा तथा आज बुधवार को 30वां और आखिरी रोज़ा होगा। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया कि दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में ईद का चांद नज़र नहीं आया है, इसलिए ईद का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और राजस्थान समेत किसी भी राज्य से चांद दिखने की खबर नहीं मिली है। मुकर्रम ने कहा कि आज 30वां रोज़ा होगा और शव्वाल (इस्लामी केलेंडर के 10वें महीने) की पहली तारीख गुरुवार को होगी। शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है। वहीं, जामा मस्जिद के पूर्व इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि देश के किसी हिस्से से शव्वाल यानी ईद-उल फितर का चांद दिखने की कोई खबर नहीं है।
Tags
विविध समाचार