22 अप्रैल से 4 मई तक चल रहा है यातायात सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
प्रतापगढ़। यातायात सड़क सुरक्षा पखवारा दिनांक 22.04.24 से 04.05.24 तक आयोजित विशेष अभियान अंतरगत सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु आम जन मानस को यातायात नियमों के प्रति हैंड व्हील पंपलेट स्टीकर देकर जागरूक किया जा रहा है तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों का खिलाफ एन फोर्स मेनू ई चालान की कार्यवाही अधिक से अधिक की जा रही है। यातायात पखवारे का उद्देश्य जनपद प्रतापगढ़ में एवं प्रदेश स्तर पर सड़क दुर्घटना में कमी लाना है। इसके उपरांत राजा पाल टंकी चौराहा, भगवा चुंगी चौराहा, प्रभारी यातायात संतोष शुक्ला के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है, साथ ही साथ 155 वाहनों का ई-चालान किया गया।
Tags
विविध समाचार