होम्योपैथी के जनक डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन की मनाई गई 269वी जयंती
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय सुलतानपुर के आयुषविंग में आज होम्योपैथी के जनक डा.सैमुअल हैनिमैन की 269वीं जयंती विश्व होम्योपैथिक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सालय के अधीक्षक डा. एस.के. गोयल ने डा. हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम संयोजक आयुषविंग के होम्योपैथी चिकित्सक डा.राघवेंद्र सोनकर ने डा. हैनिमैन के जीवन परिचय और वर्तमान स्थिति में होम्योपैथी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। ई.एन.सर्जन डा. आदित्य तिवारी ने होम्योपैथी को आमजन की पैथी बताया। आयुर्वेद चिकित्सक डा. एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि होम्योपैथी असाध्य रोगों के लिए बहुत ही कारगर है। इस अवसर पर आर्थो सर्जन डा. डी.वी सिंह, नेत्र सर्जन डा. सुनील पटेल, डा.तारिक खान, अखिलेश श्रीवास्तव, सर्यभान, सुमन मिश्रा, पूजा श्रीवास्तव, लक्ष्मी, रामसागर आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार